भुंतर: पुलिस थाना भून्तर की टीम ने मकान की तीसरी मंजिल पर किराएदार के कमरे से 610 ग्राम चरस बरामद किया
Bhuntar, Kullu | Sep 26, 2025 पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ा भूईन वार्ड न. 4, GSSS भून्तर के समीप स्थित एक रिहायशी मकान के तीसरी मंजिल में दबिश दी । तलाशी के दौरान किरायेदार के कमरे से *610 ग्राम चरस/कैनाविस* बरामद की गई है ।