बक्सर कोर्ट ने हेरोइन तस्करी के मामले में आशा देवी को 1 साल 6 महीने के कारावास की सजासोमवार को अपराह्न 3:00 बजे सुनाई है। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जिसे नहीं देने पर अतिरिक्त समय जेल में बिताना होगा। उक्त फैसला जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस ने सुनाया है। बक्सर नगर थाना कांड संख्या 546/2020 में शांति नगर की शामिल।