मधुबनी: गदियानी वार्ड-12 में नवनिर्मित कलवार विवाह भवन और मंदिर का किया गया उद्घाटन
गुरुवार दिन के 12:30 बजे मधुबनी शहर के गदियानी वार्ड-12 में कलवार समाज द्वारा नवनिर्मित कलवार विवाह भवन मंदिर का बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद,बिहार भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी विधायक ने फिता काटकर उद्घाटन किया है। सभी गणमान्यों को मिथिला के परंपरागत तरीका से स्वागत किया गया है।