जयपुर: गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को अमेरिका में किया गया गिरफ्तार
Jaipur, Jaipur | Oct 14, 2025 14 अक्टूबर दिन मंगलवार शाम 6:00 बजे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय गैंगस्टर वर्तमान में रोहित गोदरा गैंग से संबंध रखने वाले गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को एंटी गैंगस्टर टॉक्स फोर्स राजस्थान जयपुर की सूचना पर सीबीआई के इंटरपोल ब्रांच के माध्यम से अमेरिका एजेंसी को सूचित करने पर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को किया डिटेन ,जिसको भारत लाने के प्रयास जारी हैं।