सिमरी बख्तियारपुर: बख्तियारपुर पुलिस ने गृहभेदन मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
बख्तियारपुर थाना द्वारा बख्तियारपुर थाना कांड सं. 369/25 दिनांक 30/11/25 धारा - 331(4)/305 BNS के प्राथमिकी अभियुक्त सागर मलिक पे०- दुखो मलिक सा०- मलिक टोला थाना - सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उपस्थापन हेतु भेजा गया है।