इटकी: इटकी प्रखंड के रानिखटंगा पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' जनता दरबार, ग्रामीणों में उत्साह, आजसू ने उठाए सवाल
इटकी प्रखंड की रानिखटंगा पंचायत से, जहाँ लगा 'सरकार आपके द्वार' का जनता दरबार। एक तरफ दिखा ग्रामीणों का भारी उत्साह, तो वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के निष्पादन पर आजसू ने उठाये गंभीर सवाल। कुल 550 आवेदन विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त किए गए। लेकिन इसकी सबसे अच्छी बात यह रही कि शिविर में 717 लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच भी की गई। ग्रामीण पशुपालन पर रह रुझान।