हरिद्वार: बीते दिनों आपराधिक मामलों में देसी तमंचे के प्रयोग पर बोले SP सिटी पंकज गैरोला, नहीं बक्शे जाएंगे देसी तमंचे के सौदागर
SP सिटी पंकज गैरोला ने बीते दिनों हुईं अपराधिक घटनाओं में देसी तमंचे के तेजी से बढ़े उपयोग पर कहा है कि जल्द ही देसी तमंचे के सौदागरों को पकड़ा जाएगा और इसके लिए आसपास के जिलों में भी दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हाल की कई घटनाओं में विशेषकर फायरिंग और जानलेवा हमलों के अलावा हत्या में देसी तमंचे का प्रयोग हुआ है, जिसके चलते ये कदम उठाया गया है।