उचेहरा: म.प्र. स्थापना दिवस पर उंचेहरा अस्पताल में किया गया फलों का वितरण
सरकार की मांसनुरूप मध्य प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस शिविल अस्पताल उंचेहरा में विकाश खंड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए.के.राय की मौजूदगी में मंनाया गया।इस दौरान अस्पताल परिषर को झालर से सजाते हुए शिविल अस्पताल उंचेहरा में भर्ती मरीजो के बीच फल का वितरण किया गया।इस दौरान उंचेहरा अस्पताल में पदस्त स्टाफ विशेष रूप से रहा मौजूद।