कंपकंपाती ठंड के बीच सहार प्रखंड में सोमवार को मानवीय संवेदना की एक गर्माहट भरी तस्वीर देखने को मिली। बीडीओ जनार्दन तिवारी ने गरीब और जरूरतमंद गुरुओं के बीच कंबल का वितरण कर ठिठुरती जिंदगियों को राहत दी। ठंड से जूझ रहे इन गुरुओं के लिए यह कंबल सिर्फ एक वस्त्र नहीं, बल्कि सम्मान और सहारे की भावना बनकर आया।कुल 40 कंबल पाकर लाभार्थियों की आंखों में राहत