बिछिया: 4-5 माह से राशन बंद, भटाडुंगारिया माल और रैयत के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
मंडला जिले के ग्राम भटाडुंगारिया माल और रैयत के सैकड़ों परिवार पिछले 4 से 5 महीने से राशन से वंचित हैं। समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर को आज मंगलवार की दोपहर 3 बजे एक आवेदन सौंपकर शिकायत की है कि उचित मूल्य दुकान के विक्रेता जगदीश नरवरे द्वारा जानबूझकर खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। राशन न मिलने के कारण गरीब परिवारों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामी