अजयगढ़: वन विभाग की सख्ती से हनुमतपुर और बनहरी काला के किसान परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन
Ajaigarh, Panna | Aug 22, 2025 हनुमतपुर और बनहरी काला के किसानों ने वन विभाग की सख्ती के खिलाफ SDM को ज्ञापन सौंपा और अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती करने की अनुमति मांगी। किसानों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी उन्हें शासकीय पट्टे के बावजूद खेती करने से रोक रहे हैं। SDM ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया है।