बजाग: सैलवार गांव में बजाग थाना प्रभारी ने अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ा
Bajag, Dindori | Oct 10, 2025 सैलवार गांव में अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को बजाग थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने पकड़ा और थाना प्रभारी ने शुक्रवार शाम 7:30 बजे मीडिया को जानकारी दी । दरअसल ट्रैक्टर रेत का अवैध का परिवहन कर रहा था थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर रोका और चालक से दस्तावेज मांगे लेकिन मौके पर रेत से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले ।