भीनमाल: भीनमाल में चोरों के हौसले बुलंद, दरगाह से चोरी करने का किया प्रयास
Bhinmal, Jalor | Oct 15, 2025 भीनमाल शहर की मजले मियां दरगाह पर एक ही महीने में दूसरी बार चोरी की घटना सामने आई है। दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई। अज्ञात चोर दरगाह में घुसा लेकिन दान पात्र नहीं टूटा जिसकी वजह से चोरी की घटना नहीं हो पाई। दरगाह कमेटी के सदस्य ने बुधवार शाम 6:00 बजे जानकारी दी।