कुम्भराज: कुंभराज में रामलीला देखने पहुंची विधायक, महिलाओं संग ज़मीन पर बैठकर श्रीराम दरबार का लिया आशीर्वाद
Kumbhraj, Guna | Oct 18, 2025 कुंभराज में श्री हनुमान रामलीला मंडल द्वारा पिछले कई दिनों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। 18 अक्टूबर की देर रात चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीना रामलीला में पहुंची। महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर रामलीला का मंचन देखा। कहा, भगवान श्री राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेते हुए यह धार्मिक आयोजन समाज में धर्म मर्यादा और सद्भाव का संदेश देता है।