अटेर: भिंड DM संजीव श्रीवास्तव का तबादला, किरोड़ी लाल मीणा होंगे नए कलेक्टर, प्रशासन विभाग ने जारी की सूची
Ater, Bhind | Sep 30, 2025 भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का आज मंगलवार के रोज रात 8:00 बजे तबादला लोक निर्माण विभाग भोपाल हो गया है लेकिन अब भिंड के नए कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा होंगे सामान्य प्रशासन विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 24 आईएएस अफसर के तबादा ले किए हैं जिसमें भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का भी ट्रांसफर किया गया अब उन्हें भिंड से लोक निर्माण विभाग भोपाल भेज दिया गया है