बेगूसराय: बेगूसराय में 6 नवंबर को होगा विधानसभा चुनाव, तैयारी में जुटा प्रशासन
6 नवंबर को जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया होगी. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस बात की जानकारी सोमवार की शाम 5:00 बजे मिली. इस संबंध में डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.