करौं: क्षेत्र म3 बढ़ा अपराधी पथरोल के कजरा टंडेरी में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से बदमाशों ने ₹1 लाख लूटे, पुलिस जाँच जारी
Karon, Deoghar | Oct 9, 2025 पाथरोल थाना क्षेत्र के कजरा टंडेरी के पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केंद्र पर पांच बदमाशों ने मारपीट करते हुए 1 लाख रुपये लूटे।घटना में एक महिला को ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिसके बाद घुसे युवकों ने संचालक और उसकी माँ को रॉड से पीटा।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस ने खबर को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी या पुष्टि नहीं किया है।