उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आज समाहरणालय परिसर में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए 50 से अधिक नागरिकों ने उपायुक्त से भेंट कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों पर त्वरित सुनवाई की गई तथा शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।