जेवर: रबूपुरा क्षेत्र में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई गोद भराई की रस्म
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की रविवार को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गोद भराई की रस्म की गई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व सीमा हैदर के मुंह बोले भाई ए.पी. सिंह मौके पर मौजूद रहे। सीमा हैदर ने बताया है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी गोद भराई की रस्म हिंदू रीति रिवाज के अनुसार होगी।