निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य सावधानीपूर्वक और सतर्कता के साथ जारी है। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।