*10.63 ग्राम अवैध MDMA सहित 01 आरोपी गिरफ्तार।*दिनांक 04.11.2025 को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस ने 01 व्यक्ति को नजदीक नजदीक सैक्टर-57, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (MDMA) सहित काबू किया। आरोपी की पहचान *गगन (उम्र-40 वर्ष) निवासी कृष्ण नगर सफदरजंग, दिल्ली* के रूप में हुई।