शनिवार को चानन प्रखंड क्षेत्र में भूमि संबंधी विवाद के निराकरण के लिए चानन एवं किऊल थाना में जनता दरबार का आयोजन हुआ. अपराह्न 12:30 बजे चानन थाना में थानाध्यक्ष रश्मिरथी की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार में कुल 9 मामले की सुनवाई की गई.जिसमें 2 मामले का निष्पादन किया गया. किऊल थाना में आयोजित जनता दरबार में 3 मामले की सुनवाई हुई. जिसका निष्पादन किया गया.