तिजारा: भिवाड़ी के खानपुर गांव में परिवार पर हमला, हमलावरों ने घर पर पटाखे फेंके और ईंटें बरसाईं, पुलिस बुलाने पर दी धमकी
Tijara, Alwar | Oct 22, 2025 भिवाड़ी के खानपुर गांव में एक परिवार पर हमलावरों ने घर में घुसकर मारपीट की पटाखे फेके और ईंटे बरसाई।पीड़ित सुनील ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि आरोपियों ने पुलिस बुलाने पर घर में आग लगाने की धमकी भी दी। फूलबाग थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। पड़ोसी ईश्वर के घर में शोर शराबा सुनकर सुनील और सतीश वहां पर पहुंचे थे तभी मार पिटाई हो गई