बीरमपुरा के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन तहसीलदार को दिया ज्ञापन बकस्वाहा। ग्राम बीरमपुरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान पर राशन वितरण में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि गरीब व आदिवासी परिवारों को नवंबर माह का राशन बार-बार दुकान जाने के बावजूद नहीं मिला, जबकि सरकार द्वारा समय पर आपूर्ति की जा रही है।