हसनपुर: हसनपुर में झूठे छेड़छाड़ के मामले में वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत और कार्रवाई की मांग
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा के ग्रामीण गुरुवार को एक संदिग्ध युवक पर झूठे छेड़छाड़ का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग और वसूली करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक (SSI) अमित कुमार को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।