इटखोरी: प्रतापपुर वन विभाग ने अवैध लकड़ी का बोटा ज़ब्त किया, ट्रैक्टर चालक फरार
Itkhori, Chatra | Oct 11, 2025 प्रतापपुर वन विभाग ने शुक्रवार की रात्रि एक छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें थाना क्षेत्र के चरका एवं रहरिया मुख्य पथ पर एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी का बोटा को पलटी मार कर फरार हो गया। वन विभाग ने जब्त लकड़ी का बोटा को अपने कब्जे में ले लिया है। जब्त लकड़ी की पहचान सिद्ध, गायन और अन्य प्रजाति की लकड़ी के रूप में की गई है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 50 से 60 हजार रुपय