एसएसपी ने ली क्राइम मीटिंग; वर्षान्त तक प्रकरण निराकरण, A-B नोटबुक और निगरानी पर जोर,एसएसपी विजय अग्रवाल रविवार सुबह 11 बजे सेक्टर 6 कंट्रोल रूम में क्राइम मीटिंग में वर्षान्त से पहले लंबित प्रकरणों का ठोस साक्ष्य जुटाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को बीट आरक्षकों की A-B नोटबुक की सतत मॉनिटरिंग करने को कहा गया।