हथुआ: जनसुराज प्रत्याशी प्रीति किन्नर ने भोरे सुरक्षित सीट से नामांकन भरा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को चुनौती देंगी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मंगलवार को जनसुराज पार्टी की प्रत्याशी प्रीति किन्नर ने हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय में भोरे सुरक्षित विधानसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। शाम करीब 4 बजे हुए नामांकन के दौरान प्रीति किन्नर के साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। प्रीति किन्नर इस बार के चुनाव में पूरे बिहार की एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं.