तिगांव: जिले में डीटीपी विभाग की तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई, भूमाफियाओं की 25 एकड़ अवैध कॉलोनी को किया धराशाई #jansamsyaa
तस्वीरों में दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के फरीदपुर गांव का है फरीदाबाद डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ने को लेकर कमर कसी है, इसी के चलते आए दिन फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चलता हुआ नजर आ रहा है