मोहड़ा: सूरजपुर गांव में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे लोगों ने की मारपीट, एक व्यक्ति घायल
Muhra, Gaya | Oct 23, 2025 अतरी थाना क्षेत्र के मोहड़ा प्रखंड के सूरजपुर गांव में मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे कुछ लोगों ने किया मारपीट झगड़ा छुड़ाने गए सूरजपुर गांव के शिक्षक शैलेंद्र कुमार तो उनके साथ मारपीट कर जख्मी।गुरुवार को अतरी थाना पहुंचकर शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने आवेदन दिया है।इस संबंध में अतरी थाना अध्यक्ष राज कौशल ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर करवाई की जा रही है