निवाई: SIR में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 16 BLO को झिलाय रोड़ स्थित उपखंड कार्यालय पर रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रशस्ति पत्र सौंपे
Niwai, Tonk | Nov 30, 2025 निर्वाचन विभाग राजस्थान की ओर से चलाए जा रहे SIR में दक्षता पूर्वक कार्य करने पर 16 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर रिटर्निंग ऑफिसर प्रीति मीणा ने सम्मानित किया है। इस दौरान आज रविवार को सुबह करीब 9:00 बजे भाग संख्या 16 में प्रहलाद माली भाग संख्या 18 में ओमप्रकाश जाट भाग संख्या 35 में धर्मराज लोगड, भाग संख्या 46 में गोपाल लाल मीणा सहित 16 BLO सम्मानित किया गया।