बिजावर: बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने श्रीमद्भागवत कथा में भाग लिया, शांति का संदेश दिया
बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने नगर बिजावर के श्री जानकी रमण मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार की की शाम 7 बजे हिस्सा लिया। यह कथा श्री संजय दुबे 'संजू' जी द्वारा आयोजित की गई थी। विधायक शुक्ला ने कहा कि यह कथा आध्यात्मिक ज्ञान का स्रोत होने के साथ ही समाज में प्रेम, श्रद्धा और सद्भावना का संदेश भी देती है। कथा पंडाल में भक्ति और उत्साह का अद्भ