डोलरिया: डोलरिया विधायक सादपुरा में विशाल भजन प्रतियोगिता में शामिल हुए, गायकों का उत्साहवर्धन किया
रविवार को करीब 1 बजे डोलरिया विधायक सादपुरा में आयोजित विशाल भजन प्रतियोगिता में शामिल हुए । इस दौरान विधायक ने भजन गायकों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रस्तुति की सराहना की। भजन प्रतियोगिता में डोलिया सिवनी मालवा सहित आसपास के क्षेत्र की भजन मंडली शामिल हुई।