भोटा: सेवा भारती ने आपदा प्रभावितों को बांटी सहयोग सामग्री
Bhota, Hamirpur | Oct 16, 2025 जिला हमीरपुर के समताना में ज़मीन धँसने से गांव के पांच परिवार प्रभावित हुए हैं।कुछ परिवारों को दूसरी जगह बसाया गया है।शकुंतला देवी जिसका मकान गिर गया है और तीन वर्ष से उसका पति रणजीत सिंह लापता है। एक तरफ दो बच्चों की पढ़ाई और पालन पोषण का बोझ और दूसरी तरफ निर्धन वेसहारा के सिर पर छत भी नहीं रही।अंजना कुमारी की चार बेटियां और एक छोटा बेटा है।