प्रतापगढ़: खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने स्व नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि दी, कहा- उनके आदर्श जन सेवा की प्रेरणा हैं
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले के मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार को प्रतापगढ़ प्रवास पर रहे। इस दौरान अंबा माता का खेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय नंदलाल मीणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके कार्य और आदर्श आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।