रॉबर्ट्सगंज: अपर सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने मारपीट के दो दोषियों को सुनाई 10-10 वर्ष की कैद की सजा
अपर सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने शनिवार मारपीट के दो दोषियों को सुनाई दस-दस वर्ष कैद की सजा सुनाई है।- प्रत्येक पर साढ़े 15 हजार रुपये का अर्थदंड, अर्थदंड न देने पर एक-एक माह की अतिरिक्त कैदकी सजा भुगतनी होगवहीं- जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहि- करीब 2 वर्ष पूर्व लाठी डंडे से मारपीट कर विशाल पटेल को गम्भीर चोट पहुंचाने का मामला है।