कोंडागांव: ग्राम पेंड्रावन में भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन, लाखों दर्शक पहुंचे डांस देखने
कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी क्षेत्र के पेंड्रावन में शिव शक्ति युवा संगठन द्वारा रविवार की रात भव्य रूप से डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता रात 11 बजे के बाद से प्रारंभ कर दिया गया है।इस प्रतियोगिता में राज्य के साथ अन्य राज्यीय के प्रतिभागीयो हिस्सा लिया है। इस आयोजन को देखने एक लाख से अधिक की संख्या में दर्शकजन पहुचे हुए थे।