तालेड़ा: वन भूमि पर अवैध रूप से रात में मलवा डालते दो डंपरों को किया गया ज़ब्त
Talera, Bundi | Oct 15, 2025 दबी वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से रात्रि के समय वन भूमि पर मलवा डालते हुए दो डंपरों को जप्त किया है क्षेत्रीय वन अधिकारी मनीष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताएं की रात्रि गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली थी कि वनखण्ड डसालिया ए की भूमि पर अवैध रूप से मलवा डाला जा रहा है। मौके पर पहुंचे तो दो डंपरों द्वारा मलवा डाला जा रहा था जिन्हें चालक सहित जब्त किया गया है