खाजूवाला: फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के आरोप में चार जनों के खिलाफ खाजूवाला थाने में मामला दर्ज
खाजूवाला थाने में धोखाधड़ी के आरोप में चार नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार राजाराम बिश्नोई ने रिपोर्ट दी है कि उसकी जमीन के आरोपियों ने दर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और उसकी जमीन को हड़प लिया। पुलिस ने आरोपी शिव कुमार, बलराम, विनोद कुमार और विजयपाल पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।