शिवहर: एडीएम और डीएसपी मुख्यालय ने तरियानी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया
डीएम और एसपी के निर्देश पर एडीएम श्री मेघावी और डीएसपी जिला मुख्यालय सुनील कुमार सिंह मंगलवार देर रात 9 बजे तरियानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया है. कहा कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. इस दौरान हर जगह पुलिस अधिकारी मौजूद है. हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है।