त्योंदा: ग्राम रिछई में घर के सामने शौचालय बनाने से रोकने पर महिला के साथ मारपीट
देवड़ा से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम छाई में सरोज बाई शर्मा पति दामोदर शर्मा अपने घर के दरवाजे पर सफाई कर रही थी सुबह के समय तभी लैट्रिन डालने को रोकने पर माया भाई कुशवाहा एवं अंतराम कुशवाहा ने सरोज भाई के साथ मारपीट की आवाज सुनकर जेठानी ताराबाई बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की