30 दिसंबर को रायडीह प्रखंड के मांझा टोली बैरियर बगीचा में देश के राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वृंदा पंचायत के खोड़हा दल सोमवार की अपराह्न रायडीह के लिए पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्र के साथ रवाना हुआ। रायडीह जाने से पूर्व गांव में ही जमकर नाच गान किया साथ ही पूर्वा अभ्यास भी किया। बता दे की कार्यक्रम में गुमला जिले के कई पंचायत से हजारों की संख्या में लोग...