महोबा: पचपहरा गांव के ग्रामीणों ने रेल गेट 426 बंद करने का किया विरोध, पहले गेट 427 का कार्य पूरा करने की मांग की
Mahoba, Mahoba | Oct 28, 2025 चरखारी-महोबा रेलमार्ग पर गेट नंबर 426 बंद कर अंडरब्रिज निर्माण शुरू किए जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि फिलहाल गेट नंबर 427 पर अंडरब्रिज का कार्य अधूरा है और वहीं से किसानों व ग्रामीणों का आवागमन होता है। ऐसे में 426 गेट बंद होने से रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पहले 427 का कार्य पूरा किया जाए।