अतरी: अंचल कार्यालय अतरी में जनता दरबार में चार भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई
Atri, Gaya | Nov 22, 2025 अंचल कार्यालय अतरी में शनिवार को लगभग 12 बजे अतरी सीओ दिलीप कुमार निम्नवर्गीय लीपिक शत्रुध्न कुमार के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया। इसकी जानकारी देते हुए अतरी सीओ दिलीप कुमार ने बताया कि जनता दरबार लगाकर चार भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई।जिसमें एक मामले को ऑन द स्पोर्ट निष्पादित किया गया। तीन मामले लंबित है जो अगले शनिवार को सुनवाई की जाएगी।