दीगोद: झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन, सुनो कड़वी बात
Digod, Kota | Jul 25, 2025 स्कूल हादसा.... भगवान इन बच्चो की आत्मा को शांति दे कक्षा थी वो, या कोई कब्र का दरवाज़ा? किसे पड़ी थी मरम्मत की, सबको बस था दिखावों का अंदाज़ा। सरकारी फ़ाइलों में थे लाखों के खर्च दर्ज, मगर स्कूल की हालत बता रही थी सच्चाई का मर्ज। माँ ने भेजा था यह सोचकर कि पढ़-लिख जाएगा, क्या पता था, आज मेरा लाल ही न लौट पाएगा। जिम्मेदार कौन है? सवाल हवा में लटकते हैं, नेताओं के भाषण अब खोखले ही लगते हैं।