पाली: मस्तान बाबा के निकट एक दुकान के बाहर लावारिस हालत में मिला वृद्ध का शव, पुलिस ने बांगड़ हॉस्पिटल के मौचरी में रखवाया
कोतवाली थाना क्षेत्र के निकट एक दुकान के बाद सवेरे एक लावारिस हालत में वृद्ध का शव मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और साईं बाबा सेवा संस्थान के पिंटू मामा के जरिए बांगड़ हॉस्पिटल के मौचरी में रखवाया। वृद्ध की पहचान शिवपुरा थाना क्षेत्र खानबल गांव निवासी लूणाराम पुत्रः प्रेमाराम बावरी के रूप में हुई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सोपा