तराना: सीईओ ने पीएम आवास, मनरेगा व अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
Tarana, Ujjain | Nov 7, 2025 शुक्रवार शाम 6 बजे जिला पंचायत CEO श्री श्रेयांश कुमट ने जनपद पंचायत तराना के ग्रामों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में पीएम आवास, मनरेगा, ई-केवाईसी, ग्राम विकास व "एक बगिया मां के नाम" परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।