मण्डरायल: लांगरा पुलिस ने आंतरीकापुरा से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, ₹14,410 किए ज़ब्त
लांगरा थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अधिकारी लाल बहादुर सिंह ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर आंतरीपुरा में जुआ खेल रहे आरोपी रामेश्वर पुत्र कुंवर सिंह मीना निवासी डिमोखरी, प्रदीप पुत्र प्रहलाद मीना निवासी चौधरीपुरा, राजू पुत्र रामदयाल मीना निवासी कंचनपुर, को गिरफ्तार किया गया