पांकी विधायक कुशवाहा डॉ. शशी भूषण मेहता एवं इनके धर्मपत्नी ने विधानसभा में छठ बर्तियों को पूजन सामग्री का किया वितरण।
Manatu, Palamu | Oct 25, 2025 विधायक एवं इनके धर्मपत्नी छठ पूजन सामग्री का देर रात्रि पैकिंग में सहयोग करते दिखे .. पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी अपने विधानसभा के 32,000 ( बत्तीस हजार) छठ व्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरण कर रहे हैं। इस मौके पर आज चतुर्थ दिन देर रात तक माननीय विधायक जी स्वयं , विधायक जी के धर्मपत्नी श्रीमती किरण मेहता, विधायक जी के भाई साहब राजकमल वर्मा,जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता, निजी सचिव सरोज चटर्जी, प्रो. बच्चन ठाकुर, प्रदीप मिश्रा, निर्मल मेहता, सुनील कुशवाहा, रौशन सिंह,संतोष शुक्ला सह