पीटीपीएस कॉलोनी एक आवास में घात लगाए चोरों ने सोने-चांदी के गहने सहित अन्य सामान चोरी की घटना को दिया अंजाम। भुक्तभोगी विमल कुमार, पिता रामाधार राम पीटीपीएस पथ सं.13 के निवासी ने पतरातू थाना में आज आवेदन के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी है। आवेदन में विमल कुमार ने कहा है कि वह पीटीपीएस कॉलेज में लेब इन्चार्ज के रूप में कार्यरत है।